Saturday, December 29, 2007

हम चाहते ही नहीं मोहब्बत हो जाये


हम चाहते ही नहीं मोहब्बत हो जाये
करोगी मोहब्बत तो चेहरे पे उदासी छायेगी
जो छायेगी उदासी तुझे नींद न आएगी
नींद न आएगी तो चेहरे पे असर आएगा
फिर जाने कब तलक तू मुझसे मिलने न आएगा
तू मिलने न आये मुझसे ऐसी नौबत ही क्यों आये



हम
चाहते ही नहीं मोहब्बत हो जाये
करोगी मोहब्बत तो कुछ यू मोहब्बत होगी
कभी शक होगा मुझ पे कभी शिक़ायत होगी
जिनसे वास्ता नहीं उनसे अदावत होगी
शहर से नफरत दुनिया से बगावत होगी
हम सह जायेंगे तुम न सह पावोगी
कैसे ज़माने के सितम उठावोगी
समझायेंगे घर वाले मुझसे खफा हो जावोगी
में तनहा रह जाऊंगा तुम बेवफा हो जावोगी
तुम हो जाओ बेवफा ऐसी नौबत ही क्यों आये
हम चाहते ही नहीं मोहब्बत हो जाये

4 comments:

Sajid Ali said...

How can u people image such great things.........and only that write it down and communicate so smartly that we the listener start putting ourself in shoes of your character.I can just salute you guys for this talent.
keep it up
SAJID ALI

Ankit said...

bahut sahi ustad

manoj rana said...

kya baat hai bhai muntajir sahab...... ham to inhi lafjo ke kayal hain.

Unknown said...

Bahut badhiya hai